भक्तों ये चमत्कारी और ऐतिहासिक मंदिर स्थित है वर्तमान मध्य प्रदेश के नीमच जिले के गांव फूलपुरा मे। नीमच जिला मुख्यालय से इस ऐतिहासिक स्थान की दूरी लगभग 42 किलोमीटर है। ये मंदिर रामपुरा – नीमच मार्ग पर स्टेट हाइवे SH 31 पर बसा है।
चमत्कारी बालाजी मंदिर फूलपुरा नीमच की विशेषता
प्राचीन चमत्कारी बालाजी मंदिर फूलपुरा नीमच और बावड़ी का इतिहासइस प्राचीन और चमत्कारी मंदिर के बारे में जब हमने यहां के पुजारी श्री बंसी दास जी बैरागी जी से चर्चा की तब उन्होंने हमे बताया कि इस ऐतिहासिक मंदिर का ऐतिहासिक स्वरूप उनके गुरु कमल दास जी के द्वारा हुआ है।